कृष्ण कौशिक
हरियाणा। फरीदाबाद सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पीटीआई द्वारा की गई पिटाई से आहत 11वीं कक्षा का छात्र गंभीर मानसिक तनाव (डिप्रेशन) में चला गया। बताया जा रहा है कि छात्र ने कई बार पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास भी किया। फिलहाल छात्र का उपचार किया गया है और परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
पीटीआई ने सिर दीवार में मारा
झाड़सेतली निवासी दलजीत डागर ने बताया कि उनका बेटा फोगाट पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। करीब 25 दिन पहले स्कूल के पीटीआई दीपचंद डागर ने उसे बुरी तरह पीटा और सिर दीवार में दे मारा। इसके बाद से छात्र घर आने पर गुमसुम रहने लगा और बार-बार बेहोश भी हो जाता था।
15 दिन चला इलाज
छात्र की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका 15 दिनों तक इलाज चला। डॉक्टरों के मुताबिक, छात्र के शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं थी, लेकिन वह गहरे मानसिक तनाव में था।
कई बार आत्महत्या का प्रयास
दलजीत डागर ने बताया कि उनका बेटा कई बार पंखे से लटककर जान देने की कोशिश कर चुका है। सोमवार रात जब उन्होंने बेटे से लगातार पूछताछ की, तो उसने पूरी बात बताई। छात्र ने कहा कि स्कूल का पीटीआई अक्सर किसी न किसी बहाने से उसे मारता है और जहां भी स्कूल में मिलता है, प्रताड़ित करता है। इसी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया।
पुलिस कार्रवाई शुरू
पीड़ित छात्र के पिता ने सेक्टर-58 थाना पुलिस को पीटीआई के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि छात्र के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।