कृष्ण कौशिक
फरीदाबाद। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फरीदाबाद की 8 वर्षीय ऐलिस गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ऐलिस ने अंडर-8 वर्ष एवं 35 किलोग्राम वजन वर्ग में भाग लिया था, जहां उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले, ऐलिस ने 11 अक्टूबर को सोनीपत में आयोजित ताइक्वांडो स्टेट प्रतियोगिता में अंडर-11 कैटेगरी में खेलते हुए सिल्वर मेडल जीता था। इसी प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
ऐलिस गौतम ने इससे पहले खेलो इंडिया में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था, जहां उसने तीसरा स्थान हासिल किया था। फिलहाल ऐलिस सेक्टर-17 स्थित एम.वी.एन स्कूल में कक्षा तीसरी की छात्रा है।
ऐलिस की मां कुमकुम गौतम भी ताइक्वांडो की इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं

उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने स्टेट लेवल पर 15 गोल्ड मेडल जीते थे। कुमकुम गौतम का सपना है कि उनकी बेटी ऐलिस भविष्य में भारत के लिए इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीते और देश का नाम रोशन करे।