महिला की लाश को चिता से उठाकर ले गई पुलिस

महिला की लाश को चिता से उठाकर ले गई पुलिस

पति कर रहा था अंतिम संस्कार, बहन ने लगाया हत्या का आरोप

कृष्ण कौशिक
फरीदाबाद। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक महिला का अंतिम संस्कार रुकवा दिया। महिला की बहन ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे फांसी देकर मारा गया है। आरोप है कि बिना परिजनों को सूचना दिए ही पति शव का अंतिम संस्कार करने जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को चिता से उतार पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

बिहार की रहने वाली थी मृतका

पुलिस के अनुसार मृतका गुंजा (27) मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के माल गांव की निवासी थी। करीब चार साल पहले उसकी शादी लखीसराय जिले के दीपक से हुई थी। शादी के बाद दोनों फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी में रहने लगे और बाद में खुद का मकान बनाकर वहीं बस गए। दंपति का छह महीने का बच्चा भी है।

झगड़े के बाद मिली मौत की खबर

मृतका की बहन प्रीति ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दीपक उसे प्रताड़ित करता था। वह न तो उसे बिहार जाने देता था और न ही परिवार से मिलने। कई बार दहेज की मांग करता और उसके चरित्र पर भी शक करता था। सोमवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुंजा की मौत हो गई।

चुपचाप कर रहा था अंतिम संस्कार

प्रीति ने बताया कि दीपक ने न तो परिवार को मौत की सूचना दी और न ही किसी रिश्तेदार को बुलाया। मंगलवार को वह 4-5 लोगों के साथ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। तभी पड़ोसियों से सूचना मिलने पर प्रीति अपने पति के साथ वहां पहुंची। पहले दीपक ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई, फिर कहा कि गुंजा ने फांसी लगाई थी।

पुलिस कर रही है जांच

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *