पलवल। हरियाणा के पलवल जिले में जिला परिषद के असिस्टेंट CEO युधिष्ठिर की MBA डिग्री संदेह के घेरे में आ गई है। जिला परिषद चेयरपर्सन रेखा ने इस पर सवाल खड़े करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी, पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है।
युधिष्ठिर ने मोनाड यूनिवर्सिटी (हापुड़, यूपी) से रूरल डवलपमेंट में MBA दिखाकर 2021 में पंचायत विभाग में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी हासिल की थी। आरोप है कि इसी यूनिवर्सिटी से उसने अपने 18 रिश्तेदारों को भी डिग्री दिलवाकर पंचायत विभाग में नौकरी दिलाई।

पहले जांच में सही, अब फर्जी साबित
मार्च 2023 में पहली शिकायत पर जांच हुई थी, तब युधिष्ठिर ने यूनिवर्सिटी के अंदरूनी नेटवर्क के जरिए डिग्री की वेरिफिकेशन करवा ‘सही’ दिखा दी थी। लेकिन इस साल 8 सितंबर को चेयरपर्सन ने दोबारा पत्र लिखकर जांच कराई। 16 सितंबर को यूनिवर्सिटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा कि युधिष्ठिर (Enrolment No. MU1719MBA50942) ने कभी वहाँ पढ़ाई ही नहीं की।
मोनाड यूनिवर्सिटी पर बड़ा खुलासा
मई 2025 में यूपी एसटीएफ ने मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री रैकेट पकड़ा था। इसमें चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो-वाइस चांसलर नितिन कुमार सिंह समेत 10 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए। छापेमारी में 1372 फर्जी डिग्रियां, 262 नकली प्रमाणपत्र, कंप्यूटर, सील और अन्य सामान जब्त किया गया। बताया गया कि डिग्री ₹50 हजार से ₹4 लाख तक बेची जाती थी।
युधिष्ठिर का पलटवार
असिस्टेंट CEO युधिष्ठिर ने आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया। उनका कहना है कि पहले वेरिफिकेशन में उनकी डिग्री सही पाई गई थी। चेयरपर्सन द्वारा दिखाया गया वेरिफिकेशन लेटर नकली है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जांच पूरी होने के बाद वह मानहानि का केस करेंगे।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ ने पुष्टि की कि उन्हें शिकायत मिली है। मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।